शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के शुगर लेवल बढ़ने के बाद आखिरकार उन्हें इंसुलिन दी गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि टाइप-2 डायबिटीज के मरीज AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल को शुगर का लेवल 320 तक पहुंचने के बाद तिहाड़ जेल में इंसुलिन दिया गया। हालांकि, तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि उनके शुगर लेवल की मात्रा 217 पाई गई। इससे एक दिन पहले जेल में बंद मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि इंसुलिन से इनकार विवाद के बीच उनके स्वास्थ्य पर जेल प्रशासन का हालिया बयान झूठा था।
