Get App

Arvind Kejriwal: हाई कोर्ट से झटके के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल, क्या मिलेगी राहत?

Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के साथ-साथ मामले में उन्हें ED की हिरासत में भेजने को भी चुनौती दी है। यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार तथा मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है। संबंधित नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था

Akhileshअपडेटेड Apr 10, 2024 पर 2:08 PM
Arvind Kejriwal: हाई कोर्ट से झटके के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल, क्या मिलेगी राहत?
Arvind Kejriwal arrested News: ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। वह इस समय तिहाड़ जेल में हैं

Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार (10 अप्रैल) को उत्पाद शुल्क नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका को हाई कोर्ट (Delhi High Court) द्वारा खारिज किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया। केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिसमें दिल्ली की उत्पाद शुल्क नीति अनियमितता मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी।

दिल्ली हाई कोर्ट से कोई राहत पाने में असफल होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे। AAP ने साथ ही दावा किया, "तथाकथित आबकारी नीति घोटाला केजरीवाल और उनकी पार्टी को खत्म करने की सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश है।" ED ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया है।

हाई कोर्ट का फैसला आने के कुछ देर बाद ही आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट मामले में अरविंद केजरीवाल को वैसी ही राहत देगा, जैसी उसने पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को जमानत देकर दी थी। भारद्वाज ने कहा, "हम हाई कोर्ट का संस्था के तौर पर आदर करते हैं, लेकिन सम्मान के साथ कहना चाहते हैं कि हम उसके आदेश से सहमत नहीं हैं और उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।"

हाई कोर्ट से झटका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें