New Chief Minister of Delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। AAP की विधानमंडल बैठक में मंगलवार (17 सितंबर) को यह फैसला लिया गया। दिल्ली विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद AAP नेता आतिशी ने मंगलवार (17 सितंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाना है। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि मुझे कोई बधाई मत दीजिएगा। कोई माला मत पहनाइए। ये हमारे लिए दुख की घड़ी है।
