Get App

Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब घोटाला केस में CM केजरीवाल को ED ने फिर भेजा समन, 21 दिसंबर को होगी पूछताछ

Delhi Excise Policy: सीएम अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को शराब कारोबारियों के लिए नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सितंबर 2022 के अंत में इसे रद्द कर दिया। जांच एजेंसियों के मुताबिक, नई पॉलिसी के तहत शराब के थोक विक्रेताओं का मुनाफा 5 से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया

Akhileshअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 7:38 PM
Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब घोटाला केस में CM केजरीवाल को ED ने फिर भेजा समन, 21 दिसंबर को होगी पूछताछ
ED ने केजरीवाल को 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है

Delhi Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर समन भेजा है। ED ने एक्साइज पॉलिसी मामले में केजरीवाल को 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ED ने सीएम केजरीवाल को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन उस वक्त वह चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की वजह से पेश नहीं हुए थे। एजेंसी द्वारा नया समन ऐसे समय भेजा गया है जब AAP प्रमुख इस सप्ताह 10 दिवसीय विपश्यना मैडिटेशन कोर्स के लिए रवाना होने वाले थे।

तय कार्यक्रम के अनुसार, दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के एक दिन बाद 19 दिसंबर को केजरीवाल किसी अज्ञात स्थान पर रवाना होंगे। केजरीवाल हर साल विपश्यना का 10 दिनों का कोर्स करने जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस साल भी वह 19 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विपश्यना में रहेंगे। विपश्यना एक ध्यान विधि है। लोग इसके जरिए अपने मन को शांत करने और आत्म-साक्षात्कार प्राप्त करते हैं। हालांकि, अब ED के समन के बाद देखना होगा कि केजरीवाल पूछताछ के लिए एजेंसी के दफ्तर जाते हैं या नहीं।

CBI कर चुकी है पूछताछ

एजेंसी ने इससे पहले केजरीवाल को अब रद्द हो चुकी एक्साइज पॉलिसी मामले में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ के लिए 2 नवंबर को बुलाया था। इस साल 16 अप्रैल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मामले में केजरीवाल से 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें