पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मंगलवार सुबह इस्तीफा भेजा और कहा कि वह पार्टी से बाहर रहकर देश के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने पार्टी को धन्यवाद भी कहा है।
