Aurangzeb Row: कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में स्थित मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) जैसे संगठनों ने सोमवार (17 मार्च) को राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई है। इसमें कब्र को हटाने के लिए कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया जाएगा। संगठनों ने मांग पूरी नहीं होने पर 'कारसेवा' और राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और सतारा से बीजेपी सांसद उदयनराजे भोसले ने छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की थी।