Get App

Aurangzeb Row: बजरंग दल और VHP ने की औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग, 'कारसेवा' और राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

Aurangzeb Row: महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब को मराठों के साथ उनकी लड़ाई के लिए याद किया जाता है, जिन्होंने मुगल शासक की विस्तारवादी महत्वाकांक्षाओं का विरोध किया था। शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी को औरंगजेब के आदेश पर पकड़ कर प्रताड़ित किया गया और मार डाला गया। औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता सोमवार को विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। इसके बाद कब्र हटाने के लिए जिला स्तर पर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 11:44 AM
Aurangzeb Row: बजरंग दल और VHP ने की औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग, 'कारसेवा' और राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
Aurangzeb Grave Removed: BJP के सांसद ने छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब के मजार को हटाने की मांग की है

Aurangzeb Row: कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में स्थित मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) जैसे संगठनों ने सोमवार (17 मार्च) को राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई है। इसमें कब्र को हटाने के लिए कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया जाएगा। संगठनों ने मांग पूरी नहीं होने पर 'कारसेवा' और राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और सतारा से बीजेपी सांसद उदयनराजे भोसले ने छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की थी।

महाराष्ट्र में औरंगजेब को मराठों के साथ उनकी लड़ाई के लिए याद किया जाता है, जिन्होंने मुगल शासक की विस्तारवादी महत्वाकांक्षाओं का विरोध किया था। शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी को औरंगजेब के आदेश पर पकड़ कर प्रताड़ित किया गया और मार डाला गया। औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ता सोमवार को विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। इसके बाद कब्र हटाने के लिए जिला स्तर पर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

इस धरना प्रदर्शन को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। विनोद बंसल ने लिखा, "आगामी सोमवार 17 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन जयंती है। उन्होंने हिंदवी स्वराज्य एवं उसकी रक्षा हेतु अपनी तीन पीढ़ियां लगा दीं और आतंकी मुगलों को नाकों चने चबा दिए। देश के स्व की पुन: स्थापना तथा पराधीनता के चिन्हों और पराधीन मानसिकता का पराभव अब होना ही चाहिए।

उन्होंने कहा कि औरंगजेब के बाद अब उसकी कब्र की समाप्ति का समय भी आ रहा है। VHP एवं बजरंगदल के कार्यकर्ता उस दिन संपूर्ण महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने हेतु प्रदर्शन कर स्थानीय जिलाधीश के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर कहेंगे कि शिवाजी महाराज की पावन धरा से औरंगजेब की कब्र और औरंगजेबी मानसिकता का समूल नाश हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें