आयकर विभाग (Income Tax Department) ने समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ टैक्स चोरी के आरोपों की जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ ठिकानों की तलाशी ले रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग की जांच आजम खान और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ ट्रस्ट से संबंधित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग की छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर चल रही है।