Get App

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक्शन! सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल निलंबित, आरोपियों ने मांगे थे 50 लाख रुपये

Baba Siddique Murder Case: बांद्रा में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने के एक सप्ताह बाद मुंबई पुलिस ने फायरिंग की घटना के दौरान लापरवाही और निष्क्रियता के लिए उन्हें सुरक्षा प्रदान करने वाले एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। बाबा सिद्दीकी हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है

Akhileshअपडेटेड Oct 19, 2024 पर 2:14 PM
Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक्शन! सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल निलंबित, आरोपियों ने मांगे थे 50 लाख रुपये
Baba Siddique Murder: मुंबई पुलिस ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात सभी कांस्टेबलों से पूछताछ की जा रही है

Baba Siddique Murder Case Updates: महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल श्याम सोनावणे को मुंबई पुलिस ने लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। पिछले सप्ताह 12 अक्टूबर की रात को तीन लोगों ने सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शिकायतकर्ता श्याम सोनावणे ने दावा किया कि आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया। उनके मुताबिक, आरोपियों ने एनसीपी नेता की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को भ्रमित करने के लिए जानलेवा हमले से पहले पटाखे फोड़े।

पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में तैनात सभी कांस्टेबलों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनकी निष्क्रियता का कारण पता लगाया जा सके। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजीत पवार की पार्टी एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की शाम को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर उनकी हत्या कर दी गई।

इससे पहले गुरुवार को जीशान सिद्दीकी ने अपने परिवार के लिए न्याय की मांग की थी। साथ ही अपील की थी कि उनके पिता की मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और न ही इसे व्यर्थ जाना चाहिए। सिद्दीकी को 2+1 सुरक्षा मिली हुई थी, जिसका मतलब है कि दिन में दो सुरक्षाकर्मी और रात में एक कांस्टेबल रहेंगे। दो सुरक्षाकर्मियों में से एक रात 8.30 बजे चला गया, जिसके बाद गोलीबारी की घटना के समय केवल एक सुरक्षाकर्मी सोनावणे ही बचा था।

हत्या के लिए मांगे थे 50 लाख रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें