BSP suspends Danish Ali: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने सांसद दानिश अली (Danish Ali) को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में शनिवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। दानिश अली हाल ही में तब सुर्खियों में रहे थे, जब बीजेपी सासंद रमेश विथूड़ी ने संसद में उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। उस वक्त पूरे विपक्ष ने दानिश अली के साथ एकजुटता दिखाई थी। महुआ मित्रा के कथित 'कैश फॉर क्वैरी' मामले में भी दानिश अली सुर्खियों में रहे थे। वह एथिक्ट कमेटी के सदस्य हैं और कमेटी ने महुआ मित्रा मामले में प्रेस को गुमराह करने और गलत बयानबाजी को लेकर उनपर भी कार्रवाई की सिफारिश की है।