Get App

Danish Ali: अमरोहा से सांसद दानिश अली को मायावती ने पार्टी से निकाला, कहा- "देवगौड़ा के कहने पर दिया था टिकट"

Danish Ali suspends : बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने सांसद दानिश अली (Danish Ali) को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में शनिवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। BSP ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि दानिश अली को अनेकों बार मौखिक रूप से चेतावनी दी गई, लेकिन वह उसके बाद भी लगातार पार्टी के विरूद्ध जाकर कार्य करते आ रहे थे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 09, 2023 पर 7:07 PM
Danish Ali: अमरोहा से सांसद दानिश अली को मायावती ने पार्टी से निकाला, कहा- "देवगौड़ा के कहने पर दिया था टिकट"
BSP से निलंबित होने के बाद दानिश अली ने कह बहन मायावती का आज का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है

BSP suspends Danish Ali: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने सांसद दानिश अली (Danish Ali) को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में शनिवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। दानिश अली हाल ही में तब सुर्खियों में रहे थे, जब बीजेपी सासंद रमेश विथूड़ी ने संसद में उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। उस वक्त पूरे विपक्ष ने दानिश अली के साथ एकजुटता दिखाई थी। महुआ मित्रा के कथित 'कैश फॉर क्वैरी' मामले में भी दानिश अली सुर्खियों में रहे थे। वह एथिक्ट कमेटी के सदस्य हैं और कमेटी ने महुआ मित्रा मामले में प्रेस को गुमराह करने और गलत बयानबाजी को लेकर उनपर भी कार्रवाई की सिफारिश की है।

BSP ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि दानिश अली को अनेकों बार मौखिक रूप से चेतावनी दी गई, लेकिन वह उसके बाद भी लगातार पार्टी के विरूद्ध जाकर कार्य करते आ रहे थे।

BSP ने अपने लेटर में क्या कहा?

पार्टी ने दानिश अली को संबोधित लेटर में कहा, "यहां आपको यह भी अवगत कराना उचित होगा कि सन 2018 तक आप श्री देवगौड़ा जी की जनता पार्टी के सदस्य के रूप में कार्य कर रहें थे। कर्नाटक में सन 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा गया था। इस गठबंधनन में आप श्री देवगौड़ा जी की पार्टी के तरफ से काफी सक्रिय रहें थे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें