कोलकाता और उसके नजदीक हावड़ा में छात्रों के 'नबन्ना अभिजन' मार्च के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 12 घंटे का 'बंगाल बंद' बुलाया है। आरजी कर अस्पताल में पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर राज्यभर में हंगामा चल रहा है। इस दौरान पुलिस ने कई पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, रूपा गांगुली समेत कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।