Bihar Politics News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'महागठबंधन' में शामिल होने का ऑफर दिया है। बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार अगर आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ। वो साथ आएं, मिलकर काम करेंगे। RJD सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ आते हैं, तो हम माफ कर देंगे। हालांकि लालू के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं। वैसे तेजस्वी कुछ भी कहें लेकिन आरजेडी में लालू यादव का फैसला ही सर्वोपरि माना जाता है।