Get App

BJP National Convention: BJP का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र

BJP National Convention: BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से यानी 17 फरवरी शुरू होगा। यह दिल्ली के भारत मंडपम में होगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। साथ ही पिछले 10 साल की सत्ता के दौरान लिए गए पार्टी के बड़े और निर्णायक फैसलों पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Feb 17, 2024 पर 10:35 AM
BJP National Convention: BJP का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र
BJP National Convention: इस बैठक में देश भर से 10,000 से अधिक नेताओं को बुलाया गया है।

BJP National Convention: भारतीय जनता पार्टी (BJP) का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 फरवरी को दिल्ली में आयोजित होगा। इस बार बैठक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में आयोजित की गई है। इस बैठक में देश भर से 10,000 से ज्यादा नेताओं को बुलाया गया है। इनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इस अधिवेशन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे। सूत्रों का दावा है कि इस अध‍िवेशन में दो प्रस्‍ताव भी पेश किए जाएंगे। अधिवेशन में मुख्‍य तौर पर लोकसभा चुनाव-2024 की रणनीति पर चर्चा की जा सकती है। भारतीय जनता पार्टी का राष्‍ट्रीय अधिवेशन दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होगा।

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी

बीजेपी की बैठक का मुख्य फोकस आने वाले लोकसभा चुनावों पर होगा। पार्टी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने, उम्मीदवारों का चयन करने और प्रचार अभियान चलाने पर चर्चा करेगी। वहीं बैठक पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने पर भी फोकस किया जाएगा। इसके साथ ही पार्टी सदस्यता अभियान, युवाओं और महिलाओं को पार्टी से जोड़ने, और बूथ स्तर पर मजबूती बनाने पर चर्चा होगी। इस अधिवेशन में दो प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं। पहला, राम मंदिर और दूसरा प्रस्‍ताव विकसित भारत: मोदी की गारंटी पर होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कई सभाओं में इन गारंटियों का जिक्र कर चुके हैं। जनवरी महीने में एक भव्‍य कार्यक्रम में अयोध्‍या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा की गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें