BJP National Convention: भारतीय जनता पार्टी (BJP) का राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 फरवरी को दिल्ली में आयोजित होगा। इस बार बैठक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में आयोजित की गई है। इस बैठक में देश भर से 10,000 से ज्यादा नेताओं को बुलाया गया है। इनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इस अधिवेशन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।