Get App

Asia Cup 2025: 'IPL में भी तो अंपायरिंग...', पाकिस्तान की हार के बाद शाहिद अफरीदी के बिगड़े बोल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने फखर जमान के आउट होने पर बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं आफरीदी ने क्या कहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 8:27 PM
Asia Cup 2025: 'IPL में भी तो अंपायरिंग...',  पाकिस्तान की हार के बाद शाहिद अफरीदी के बिगड़े बोल
हार्दिक पांड्या की गेंद पर फखर जमान ने शॉट खेला, गेंद हल्की सी बैट से लगी और विकेटकीपर संजू सैमसन के दास्तानों में चली गई

एशिया कप 2015 के सुपर फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वहीं पाकिस्तान की टीम इस हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। अब पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने फखर जमान के आउट होने पर बड़ा बयान दिया है। अफरीदी ने भारत-पाकिस्तान सुपर 4 मैच में फखर जमां के आउट होने पर अंपायरों को पक्षपाती करार देते हुए उनके निर्णय पर सवाल उठाए है। आइए जानते हैं शाहिद अफरीदी ने क्या कहा

अफरीदी ने क्या कहा

पाकिस्तान की हार पर समा टीवी पर चर्चा करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा, "आखिरकार उन्हें आईपीएल में भी अंपायरिंग करनी होती है।" पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने भी अफरीदी की राय का समर्थन किया। यूसुफ ने कहा, "अंपायरों ने पर्याप्त एंगल से रिप्ले नहीं देखा। फखर जमां अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने तीन चौके लगाए थे और पहले ओवर में बुमराह को भी आसानी से खेल लिया था। उनका विकेट भारत के लिए बहुत अहम साबित हुआ।"

क्या हुआ था

सब समाचार

+ और भी पढ़ें