भारतीय जनता पार्टी (BJP) अबतक गूगल (Google) और उसके वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Youtube) पर 100 करोड़ रुपये से अधिक के राजनीतिक विज्ञापन दे चुकी है। गूगल एड्स ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। गूगल साल 2018 से ही यह रिपोर्ट जारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, BJP ने मई 2018 से गूगल और यूट्यूब पर विज्ञापन देने में 103 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। इसमें से 68.2% प्रतिशत राशि वीडियो एडवर्टिजमेंट्स पर खर्च किए गए हैं। वहीं 31.8 प्रतिशत राशि इमेज एडवर्टिजमेंट्स पर खर्च हुए हैं। BJP ने यह रकम 31 मई 2028 से 27 अप्रैल 2024 के बीच खर्च की है।
