केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसदीय क्षेत्र गुजरात के गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) क्रिकेट और कबड्डी का टूर्नामेंट आयोजित करने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस टूर्नामेंट का नाम गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग 370 (GLPL 370) रखा जाएगा। स्थानीय नेताओं का कहना है कि इस टूर्नामेंट का मकसद अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी की ओर आकर्षित करना है।