Get App

Punjab Elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल होंगी बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान

Dev D स्टारर अभिनेत्री ने पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस उम्मीदवार और अपने बचपन के दोस्त हरमोहिंदर सिंह लकी के लिए प्रचार किया था, इस दौरान उन्होंने संकेत दिया था कि आने वाले समय में वह राजनीति में शामिल हो सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2022 पर 12:38 PM
Punjab Elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल होंगी बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान
पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी

Punjab Elections 2022: पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकती हैं। सूत्रों ने सोमवार को News18 को जानकारी दी कि बॉलीवुड और पंजाबी अभिनेत्री माही गिल (Mahie Gill) पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आज बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। अभिनेता माही गिल के 7 फरवरी को चंडीगढ़ में BJP की पंजाब इकाई में शामिल होने की संभावना है।

'देव डी' (Dev D) स्टारर अभिनेत्री ने पिछले साल दिसंबर में वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस उम्मीदवार हरमोहिंदर सिंह लकी (Harmohinder Singh Lucky) के लिए प्रचार किया था। इस दौरान उन्होंने संकेत दिया था कि आने वाले समय में वह राजनीति में शामिल हो सकती हैं।

उस दौरान उन्होंने कहा था कि लकी उनका बचपन का दोस्त है और वह केवल उसका साथ दे रही हैं। अभिनेत्री ने कथित तौर पर कहा था कि उसकी राजनीति में शामिल होने की फिलहाल कोई योजना नहीं है, लेकिन भविष्य में ऐसा कर सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें