Get App

'हॉर्स ट्रेडिंग एक गंभीर मुद्दा, अधिकारी पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए', SC ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में तलब किए बैलेट पेपर

Chandigarh Mayor Elections Row: सुप्रीम कोर्ट ने खरीद-फरोख्त होने का जिक्र करते हुए कहा है कि वह मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मतपत्रों और मतगणना के दिन की पूरी वीडियो-रिकॉर्डिंग का अवलोकन करेगा। अदालत ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से दिल्ली लाने के लिए एक न्यायिक अधिकारी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 5:23 PM
'हॉर्स ट्रेडिंग एक गंभीर मुद्दा, अधिकारी पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए', SC ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में तलब किए बैलेट पेपर
Chandigarh Mayor Elections Row: BJP के मनोज सोनकर ने AAP के कुलदीप कुमार को हराया था

Chandigarh Mayor Elections Row: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (19 फरवरी) को पिछले महीने हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह (Anil Masih) के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अधिकारी ने मतपत्रों से छेड़छाड़ की बात स्वीकार की है। अपनी प्रारंभिक सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अदालत "लोकतंत्र की हत्या" की अनुमति नहीं देगी और रजिस्ट्रार जनरल को सभी रिकॉर्ड सुरक्षित करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर मसीह पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। उन्हें मंगलवार (20 फरवरी) को अदालत में उपस्थित होना होगा।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में सुनवाई कर रही तीन-जजों की पीठ ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग की प्रक्रिया एक गंभीर मुद्दा है। CJI ने यह भी आदेश दिया कि सुरक्षित मतपत्रों को मंगलवार को शीर्ष अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होने से एक दिन पहले रविवार रात बीजेपी के मेयर मनोज सोनकर ने इस्तीफा दे दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से कहा कि वह मतपत्रों और वीडियो लाने के वास्ते मंगलवार को न्यायिक अधिकारी को तैनात करे। सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक अधिकारी और रिकॉर्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का प्रशासन को निर्देश दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह मंगलवार दोपहर दो बजे मतपत्रों और मतों की गिनती की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग का अवलोकन करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि खरीद-फरोख्त हो रही है, हालांकि इसने इस दलील को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर दायर याचिका पर किसी और दिन सुनवाई की जाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें