Chandigarh Mayor Elections Results 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सभी तीन शीर्ष पदों पर कब्जा बरकरार रखा। चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बाद बीजेपी ने डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव भी जीत लिया है। इसे लोकसभा से पहले साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है। मेयर पद के लिए रिजल्ट घोषित होते ही विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के दो दलों के पार्षदों ने चंडीगढ़ नगर निगम सदन में हंगामा किया।
