Chandrababu Naidu Arrest: तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने सरकारी धन के दुरुपयोग मामले में पार्टी प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश में के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) की गिरफ्तारी के विरोध में आज यानी सोमवार (11 सितंबर) को राज्यव्यापी बंद (Andhra Pradesh Bandh) का आह्वान किया है। TDP की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के अत्चन्नायडू ने पार्टी कार्यकर्ताओं, लोगों और नागरिक समाज से आंदोलन में भाग लेने और इसे सफल बनाने का अनुरोध किया।