Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। रायपुर की एक विशेष अदालत ने कथित कोयला लेवी घोटाले (Coal Levy Scam Case) से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी कांग्रेस के दो विधायकों (Congress MLAs) और 7 अन्य आरोपियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। अदालत ने कथित आरोपियों को 25 अक्टूबर को उसके सामने पेश होने को कहा है। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रही है।
