राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के मकसद से विपक्ष के नोटिस में कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी घसीट लिया है। पार्टी ने बताया है कि कैसे धनखड़ ने अतीत में खुद को "RSS का एकलव्य" बताते हुए संघ की तारीफ की थी। कांग्रेस ने कहा है कि धनखड़ जिस पद पर हैं, ये उसके लिए अशोभनीय है। इसे सरकार की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया मिली है, संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी आलोचना की। रिजिजू ने मंगलवार को कहा, “कांग्रेस की याचिका में एक प्वाइंट यह है कि धनखड़ ने RSS की तारीफ की है। RSS हमारे देश का गौरवशाली राष्ट्रवादी संगठन है। RSS की तारीफ करने में क्या गलत है?"