Get App

कांग्रेस में शुरू हुआ बदलाव का दौर, नए सदस्यों को लेनी होगी शपथ, ड्रग्स से रहना होगा दूर, लेकिन शराब को मना नहीं

संचालन समिति की करीब तीन घंटे की बैठक के बाद पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने CWC के चुनाव के संदर्भ में हुए फैसले की जानकारी दी। उन्होंने मीडिया से कहा, "संचालन समिति ने सर्वसम्मति से तय किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दिया जाए कि वह कार्य समिति के सदस्य नामित करें।" उनका कहना था, "कांग्रेस के संविधान के 16 प्रावधानों और 32 नियमों में संशोधन का प्रस्ताव है"

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2023 पर 8:02 PM
कांग्रेस में शुरू हुआ बदलाव का दौर, नए सदस्यों को लेनी होगी शपथ, ड्रग्स से रहना होगा दूर, लेकिन शराब को मना नहीं
कांग्रेस में शुरू हुआ बदलाव का दौर

कांग्रेस (Congress) की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) का चुनाव नहीं होगा, क्योंकि पार्टी की संचालन समिति ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से ये फैसला किया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) CWC के सदस्यों को नामित कर सकते हैं। संचालन समिति की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi) मौजूद नहीं थे। सोनिया गांधी और राहुल गांधी दिन में करीब तीन बजे रायपुर पहुंचे।

संचालन समिति की करीब तीन घंटे की बैठक के बाद पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने CWC के चुनाव के संदर्भ में हुए फैसले की जानकारी दी। उन्होंने मीडिया से कहा, "संचालन समिति ने सर्वसम्मति से तय किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दिया जाए कि वह कार्य समिति के सदस्य नामित करें।" उनका कहना था, "कांग्रेस के संविधान के 16 प्रावधानों और 32 नियमों में संशोधन का प्रस्ताव है।"

पार्टी के इस फैसले को लेकर काफी चर्चा है, लेकिन एक चर्चा का विषय वो भी है, जिसमें ये तय किया गया है कि कांग्रेस के हर एक नए सदस्य को ये सात शपथ लेनी होंगी।

खंड V (B) (C) के अनुसार, जो कोई भी पार्टी का सदस्य बनना चाहता है उसे ये सुनिश्चित करना होगा कि वह "अल्कोहलिक ड्रिंक और नशीले पदार्थों से दूर रहें।" लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। इन नियम में 'अल्कोहलिक' शब्द की जगह 'नशीले पदार्थ और साइकोट्रोपिक ड्रग्स' शब्द का इस्तेमाल किया गया है। इसे लेकर अभी भी एक शंका है, क्योंकि 'अल्कोहलिक' शब्द को हटा दिया गया है, लेकिन 'intoxicant' में अल्कोहल भी शामिल हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें