Ambedkar Row: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (18 दिसंबर) को एक प्रेस कांफ्रेंस में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान का आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया। अमित शाह ने आंबेडकर विवाद पर कांग्रेस पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ पेश करने का आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इस्तीफा मांगे जाने पर शाह ने कहा कि इससे आपकी दाल नहीं गलने वाली है। आपको 15 साल वही बैठना है जहां आप बैठे है। उन्होंने कहा कि वह सपने में भी संविधान निर्माता का अपमान नहीं कर सकते हैं।
