Get App

'मेरे इस्तीफे से आपकी दाल नहीं गलने वाली', खड़गे के वार पर अमित शाह का पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका बचाव करने के बजाय आज रात 12 बजे तक मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए

Akhileshअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 6:14 PM
'मेरे इस्तीफे से आपकी दाल नहीं गलने वाली', खड़गे के वार पर अमित शाह का पलटवार
Ambedkar Row: अमित शाह ने कांग्रेस पर आंबेडकर विवाद पर कांग्रेस पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया

Ambedkar Row: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (18 दिसंबर) को एक प्रेस कांफ्रेंस में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के कथित अपमान का आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया। अमित शाह ने आंबेडकर विवाद पर कांग्रेस पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ पेश करने का आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इस्तीफा मांगे जाने पर शाह ने कहा कि इससे आपकी दाल नहीं गलने वाली है। आपको 15 साल वही बैठना है जहां आप बैठे है। उन्होंने कहा कि वह सपने में भी संविधान निर्माता का अपमान नहीं कर सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री की यह टिप्पणी विपक्षी सदस्यों द्वारा बीआर आंबेडकर पर उनकी टिप्पणी पर भारी हंगामा करने और उनसे माफी मांगने के बाद आई है। कांग्रेस ने दावा किया कि शाह की टिप्पणी बीआर आंबेडकर का अपमान है। कांग्रेस पार्टी ने गृह मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि शाह ने राज्यसभा में 'भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा' विषय पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान किया।

'आंबेडकर का कभी अपमान नहीं कर सकता'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें