Get App

दिल्ली अध्यादेश पर AAP का समर्थन करेगी कांग्रेस! राघव चड्ढा बोले- 'यह एक सकारात्मक विकास है'

Congress supported AAP: कांग्रेस ने 20 अगस्त से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा, संघीय ढांचे पर आक्रमण और महंगाई समेत कई मुद्दों को उठाने का शनिवार को फैसला करते हुए कहा कि वह चुनी हुई सरकारों के संवैधानिक अधिकारों पर मोदी सरकार के आक्रमण का हमेशा विरोध करती रही है और आगे भी करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2023 पर 2:37 PM
दिल्ली अध्यादेश पर AAP का समर्थन करेगी कांग्रेस! राघव चड्ढा बोले- 'यह एक सकारात्मक विकास है'
Congress supported AAP: कांग्रेस के फैसले का स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह एक सकारात्मक विकास है

आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार को बड़ा समर्थन देते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश का समर्थन नहीं करेगी। बता दें कि दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश लाने का मुद्दा गरमाया हुआ है। विपक्षी दलों ने AAP को समर्थन देने का भरोसा दिया है। बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बड़ी बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस ने भी नरम रुख अपनाया है और संसद में अध्यादेश का विरोध करेगी। महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने स्पष्ट रूप से केंद्र के अध्यादेश का विरोध करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कल (सोमवार को) विपक्ष की बैठक बेंगलुरु में होने वाली हैं और इस बैठक में शायद केजरीवाल शामिल होंगे।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से सोमवार को बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले बातचीत में केसी वेणुगोपाल ने कहा, "मुझे लगता है कि वे (AAP) कल बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। जहां तक अध्यादेश (दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर) का सवाल है, हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है। हम इसका समर्थन नहीं करेंगे।"

कांग्रेस के फैसले का स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने एक ट्वीट में कहा, "कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश का स्पष्ट विरोध करने की घोषणा की है। यह एक सकारात्मक विकास है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें