आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार को बड़ा समर्थन देते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश का समर्थन नहीं करेगी। बता दें कि दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश लाने का मुद्दा गरमाया हुआ है। विपक्षी दलों ने AAP को समर्थन देने का भरोसा दिया है। बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बड़ी बैठक से एक दिन पहले कांग्रेस ने भी नरम रुख अपनाया है और संसद में अध्यादेश का विरोध करेगी। महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने स्पष्ट रूप से केंद्र के अध्यादेश का विरोध करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कल (सोमवार को) विपक्ष की बैठक बेंगलुरु में होने वाली हैं और इस बैठक में शायद केजरीवाल शामिल होंगे।