कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को आरोप लगाया कि आयकर विभाग (Income tax Department) ने अलग-अलग बैंकों को उसके अकाउंट से 65 करोड़ रुपए की रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा है और वो भी तब, जब इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़ा मामला अदालत के विचाराधीन है। पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि आयकर विभाग का यह कदम अलोकतांत्रिक है। उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट किया, "कल आयकर विभाग ने बैंकों को कांग्रेस, इंडियन यूथ कांग्रेस और NSUI के अकाउंट से 65 करोड़ रुपए से ज्यादा ट्रांसफर करने के लिए कहा। यह सरकार की तरफ से उठाए गया एक चिंताजनक कदम है।"