आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पार्टी दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए कोई गठबंधन नहीं करेगी। केजरीवाल के स बयान से इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। केजरीवाल की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गर्म हो रहा है। बता दें कि अगले साल फरवरी में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है।