Delhi Election 2025: अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच मतभेद अब जोर पकड़ने लगी है। दिल्ली कांग्रेस के नेता कथित तौर पर AAP के साथ गठबंधन के पक्ष में हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (11 दिसंबर) कहा है कि उनकी पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने आगामी चुनावों में गठबंधन के लिए कांग्रेस और AAP के बीच समझौते के अंतिम चरण में होने की खबरों को खारिज कर दिया है।