Get App

गांधी जयंती पर राजघाट पर मौजूद न रहने के लिए CM केजरीवाल पर भड़के दिल्ली के LG, बताया प्रोटोकॉल का उल्लंघन, AAP ने उल्टा PM पर साधा निशाना

LG ने अपने पत्र में लिखा, काफी पीड़ा, खेद और निराशा के साथ मैं आपका ध्यान उस ओर ले जाना चाहता हूं, जब कल गांधी जयंती और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के मौके पर आपने और आपकी सरकार ने जो उपेक्षा की है

Edited By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 03, 2022 पर 8:04 PM
गांधी जयंती पर राजघाट पर मौजूद न रहने के लिए CM केजरीवाल पर भड़के दिल्ली के LG, बताया प्रोटोकॉल का उल्लंघन, AAP ने उल्टा PM पर साधा निशाना
गांधी जयंती पर राजघट पर मौजूद न रहने के लिए CM केजरीवाल पर नाराज हुए दिल्ली के LG

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को एक पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। LG ने इस पत्र में महात्मा गांधी (Gandhi Jayanti) और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती (Lal Bahadur Shasti Jayanti) पर रविवार को राजघाट (Raj Ghat) और विजय घाट (Vijay Ghat) पर मौजूद न रहने के लिए केजरीवाल और उनकी सरकार की आलोचना की।

LG ने अपने पत्र में लिखा, "काफी पीड़ा, खेद और निराशा के साथ मैं आपका ध्यान उस ओर ले जाना चाहता हूं, जब कल गांधी जयंती और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के मौके पर आपने और आपकी सरकार ने जो उपेक्षा की है।"

उन्होंने लिखा, "मैं यह कहने के लिए विवश हूं कि न तो आप और न ही आपका कोई मंत्री कल राजघाट या विजय घाट पर मौजूद था, यहां तक ​​कि भारत के माननीय राष्ट्रपति, माननीय उपराष्ट्रपति, माननीय प्रधान मंत्री, माननीय लोकसभा अध्यक्ष और सभी दलों के बाकी शीर्ष राजनीतिक नेताओं, भारत में विदेशी मिशनों के प्रतिनिधियों और दिल्ली के आम निवासी तक, बापू और शास्त्री जी को श्रद्धांजलि देने के लिए विनम्रतापूर्वक इकट्ठा हुए थे।"

उप-राज्यपाल ने आगे लिखा, "भले ही उपमुख्यमंत्री (मनीष सिसोदिया) कुछ मिनटों के लिए वहां मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने इस अवसर पर वहां कुछ और देर रुकने के लिए काफी नहीं समझा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें