आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में गुरुवार को कई बड़े घटनाक्रम सामने आए। पहला, दिल्ली के एडिशनल पुलिस कमिश्नर स्पेशल सेल और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) विभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। दूसरा ये अपडेट ये है कि राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्वाति मालीवाल के आरोप परकेजरीवाल के PA विभव कुमार को बृहस्पतिवार को समन जारी किया।