Get App

‘न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे’ फडणवीस और उद्धव ठाकरे की लिफ्ट में मुलाकात से कयासों का दौर शुरू

शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि ठाकरे और फडणवीस की मुलाकात दिखाती है कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन शत्रुता नहीं है। विधान भवन में मीडिया से बातचीत में शिरसाट ने कहा कि राजनीतिक लड़ाई हो सकती है, लेकिन व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2024 पर 9:11 PM
‘न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे’ फडणवीस और उद्धव ठाकरे की लिफ्ट में मुलाकात से कयासों का दौर शुरू
फडणवीस और उद्धव ठाकरे की लिफ्ट में मुलाकात से कयासों का दौर शुरू

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की बृहस्पतिवार को संयोगवश विधानभवन की लिफ्ट में मुलाकात हुई, जिसे लेकर राज्य के सियासी हलकों में कयासों का दौर शुरू हो गया, लेकिन तुरंत ही दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को तूल नहीं देने की कोशिश की। महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन एक समय राजनीतिक मित्र रहे फडणवीस और ठाकरे एक साथ लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे। प्रसारित वीडियो में दोनों नेता इस दौरान संक्षिप्त बातचीत करते दिखते हैं।

ठाकरे ने बाद में कहा, "लोगों ने उस गाने के बारे में सोचा होगा कि ‘न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे’। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।" उन्होंने मीडिया से हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि लिफ्ट के कान नहीं होते और लिफ्ट में इस तरह की और मुलाकात एक अच्छी बात है।

ठाकरे पहले BJP के सहयोगी थे, लेकिन अब दोनों दलों के बीच खटास आ गई है। उन्होंने कहा कि लिफ्ट की घटना का कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए क्योंकि ये एक ‘अप्रत्याशित मुलाकात’ थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें