आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली के ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान ने आज (2 सितंबर 2024) बड़ा दावा किया है। खान ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उनके यहां छापेमारी के लिए पहुंची है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। इस समय ईडी उनके घर पर है। ईडी के अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे हैं। दिल्ली पुलिस की भारी-भरकम टीम उनके घर के बाहर मौजूद है। अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद हैं। वक्फ बोर्ड केस में ED की टीम अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची है।