Hemant Soren: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कल यानी 3 नवंबर को साढ़े 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। 47 वर्षीय सोरेन से गुरुवार को राज्य की राजधानी रांची में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत सोरेन से पूछताछ और उनका बयान दर्ज करना चाहती है।