Get App

Hemant Soren: अवैध खनन मामले में ED ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को किया तलब, 3 नवंबर को होगी पूछताछ

Hemant Soren: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कल यानी 3 नवंबर को साढ़े 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी PMLA के तहत सोरेन का बयान दर्ज करना चाहती है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Nov 02, 2022 पर 11:53 AM
Hemant Soren: अवैध खनन मामले में ED ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को किया तलब, 3 नवंबर को होगी पूछताछ
Hemant Soren: अवैध खनन मामले में ED कल गुरुवार को हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी

Hemant Soren: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कल यानी 3 नवंबर को साढ़े 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। 47 वर्षीय सोरेन से गुरुवार को राज्य की राजधानी रांची में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत सोरेन से पूछताछ और उनका बयान दर्ज करना चाहती है।

सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा गिरफ्तार

ईडी ने इससे पहले सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और दो अन्य को इस मामले में गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने कहा है कि उसने यह पता कर लिया है कि राज्य में अवैध खनन से संबंधित अपराधों से मिले धन का लेन-देन किस माध्यम से किया गया। ईडी ने अवैध खनने और जबरन वसूली की कथित घटनाओं से जुड़े मामले में 8 जुलाई को मिश्रा और उनके कथित सहयोगियों से जुड़े परिसरों पर छापा मारा था, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई।

मिश्रा पर लगे हैं कई गंभीर आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें