Get App

Elections 2023: राहुल गांधी का दावा- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत पक्की, राजस्थान में हो सकता है करीबी मुकाबला

Elections 2023: राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप तेलंगाना चुनाव देखें तो हम विमर्श को नियंत्रित कर रहे हैं जबकि BJP विमर्श में है ही नहीं। तेलंगाना में BJPका सफाया हो गया है। वह खत्म हो गई है। उन्होंने दावा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले वहां विमर्श तय कर रही है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि राजस्थान में लोगों से बात करेंगे कि सत्ता विरोधी लहर के लिहाज से क्या मुद्दा है तो वे आपको बताएंगे कि वे सरकार को पसंद करते हैं

Akhileshअपडेटेड Sep 24, 2023 पर 8:18 PM
Elections 2023: राहुल गांधी का दावा- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत पक्की, राजस्थान में हो सकता है करीबी मुकाबला
Assembly Elections 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के अच्छा प्रदर्शन करने का विश्वास जताते हुए रविवार को दावा कि अभी की स्थिति के अनुसार कांग्रेस निश्चित रूप से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीत रही है। उन्होंने कहा कि संभवत: कांग्रेस तेलंगाना में भी जीत दर्ज करेगी और राजस्थान में बेहद करीबी मुकाबला हो सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी को भरोसा है कि वह वहां भी विजयी होगी। बता दें कि पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने की उम्मीद है।

राहुल गांधी ने लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता दानिश अली के बारे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणियों को लेकर पैदा हुए विवाद का भी उल्लेख किया। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP जातीय जनगणना की मांग से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर काम कर रहा है और BJP को 2024 के आम चुनाव में झटका लगेगा।

'एक देश, एक चुनाव' को बताया ध्यान भटकाने वाला मुद्दा

असम के Pratidin Media Network द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने यह आरोप भी लगाया कि 'एक देश, एक चुनाव' के विचार का उद्देश्य लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाना है। उन्होंने कहा, "यह ध्यान भटकाने की भाजपा की रणनीतियों में से एक है।" पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत के मुख्य मुद्दे- कुछ ही लोगों के पास पैसा होना, अमीर-गरीब के बीच भारी असमानता, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, निचली जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आदिवासी समुदायों के प्रति पक्षपात से संबंधित हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें