Electoral Bond Scheme: आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले सुप्रीम कोर्ट (SC) ने केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए चुनावी बॉन्ड (Electoral Bond) पर रोक लगा दी है। अदालत ने इस स्कीम को सूचना के अधिकार और बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का उल्लंघन माना है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इलेक्टोरल बॉन्ड का ये कहते हुए बचाव करती आई है कि राजनीतिक फंडिंग में ज्यादा से ज्यादा पारदर्शिता लाने के लिए ये स्कीम लाई गई है। सरकार का कहना है कि उनकी मंशा है कि राजनीतिक फंडिंग में केवल 'सही' पैसे का इस्तेमाल हो और वो भी सीधे बैंकिंग चैनलों के जरिए।