Get App

Parliament Winter Session: विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि कानून वापसी का बिल लोकसभा में पास, चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में विधेयक पर चर्चा की मांग की

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 29, 2021 पर 2:28 PM
Parliament Winter Session: विपक्ष के हंगामे के बीच कृषि कानून वापसी का बिल लोकसभा में पास, चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। विपक्ष के हंगामे के बीच तीनों कृषि कानून वापसी का बिल सोमवार को संसद के दोनों सदनों में पास हो गया है। विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा में कृषि क़ानून निरसन विधेयक, 2021 पारित हो गया। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में विधेयक पर चर्चा की मांग की थी।

लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानून वापसी का बिले पेश किया। लोकसभा में पास होने के बाद इसे राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई है। विपक्ष द्वारा हंगामे के बीच राज्यसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पारित हुआ।

हालांकि, विपक्ष तीनों कृषि कानूनों पर बहस की मांग पर अड़ गया है। विपक्ष हंगामा करते हुए चर्चा की मांग की, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें