संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। विपक्ष के हंगामे के बीच तीनों कृषि कानून वापसी का बिल सोमवार को संसद के दोनों सदनों में पास हो गया है। विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा में कृषि क़ानून निरसन विधेयक, 2021 पारित हो गया। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में विधेयक पर चर्चा की मांग की थी।