Get App

Hardik Patel: गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! हार्दिक पटेल ने पार्टी से दिया इस्तीफा, क्या BJP का थामेंगे दामन?

गुजरात में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है, माना जा रहा है चुनाव से पहले पटेल बीजेपी का दामन थाम सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 18, 2022 पर 11:03 AM
Hardik Patel: गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! हार्दिक पटेल ने पार्टी से दिया इस्तीफा, क्या BJP का थामेंगे दामन?
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर लगाया उन्हें 'दरकिनार' करने का आरोप

गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हार्दिक पटेल ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। हार्दिक पटेल वर्तमान में गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे। बीते कुछ समय से वह कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे थे।

गुजरात कांग्रेस ने हाल ही में मतभेदों को सुलझाने के लिए हार्दिक पटेल को बातचीत का आमंत्रण दिया था। हालांकि, पार्टी ने उनकी नाराजगी को दूर नहीं कर सकी। पटेल एक प्रमुख पाटीदार नेता हैं, जिन्होंने अपने समुदाय के लिए नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन का नेतृत्व किया था।

ये भी पढ़ें- Weather Updates: बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात, असम में भी बाढ़ और भूस्खलन से 4 लाख से अधिक लोग प्रभावित

हार्दिक पटेल ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें