झारखंड (jharkhand) में इन दिनों सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कथित जमीन घोटाला और अवैध खनन के आरोपों में फंसते दिख रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) वैकल्पिक उपायों पर मंथन कर रहे हैं। चर्चा है कि जरूरत पड़ने पर हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप सकते हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से भेजे गए 7वें समन के बाद सीएम सोरेन ने 3 जनवरी को महागठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलाई है। चर्चा है कि इस बैठक में उनकी पत्नी कल्पना का नाम झारखंड के नए CM के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। हेमंत सोरेन इस संबंध में कानूनी सलाह भी ले रहे हैं।