Get App

झारखंड में नई सरकार को लेकर सस्पेंस! चंपई सोरेन को अभी तक नहीं शपथ ग्रहण का न्योता, BJP हुई एक्टिव

Jharkhand Politics: झारखंड में राजनीतिक संकट के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि हेमंत सोरेन ने बुधवार रात मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था, जिसे राजभवन ने रात 8.45 बजे स्वीकार कर लिया था। लेकिन अब भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है

Akhileshअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 7:26 PM
झारखंड में नई सरकार को लेकर सस्पेंस! चंपई सोरेन को अभी तक नहीं शपथ ग्रहण का न्योता, BJP हुई एक्टिव
JMM विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने 43 विधायकों के समर्थन वाला एक वीडियो शेयर किया है

Jharkhand Politics: झारखंड में राजनीतिक संकट के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विधायक दल के नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) ने गुरुवार को दोबारा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने राजभवन पहुंचे। चंपई का दावा है कि उनके पास 43 विधायकों का समर्थन है। हालांकि, बहुमत से ज्यादा विधायकों का समर्थन होने के बावजूद 24 घंटे बाद भी राज्यपाल ने अभी तक चंपई को शपथ ग्रहण के लिए समय नहीं दिया है। गुरुवार शाम चंपई सोरेन ने राज्यपाल से दोबारा मुलाकात की, लेकिन शाम 7 बजे तक उन्हें सरकार बनाने का न्योता नहीं मिला था। हालांकि, राजभवन से बाहर निकलने के बाद चंपई ने कहा- राज्यपाल जल्द शपथग्रहण के लिए बुलाएंगे।

JMM विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा, "हमने कल (31 जनवरी) नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। हमने राज्यपाल से कहा कि हम इस विषय पर क्लियर है। हमने उनसे इसे जल्दी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने भी कहा है कि वो जल्द ही करेंगे।" चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा, "हम एकजुट हैं। सभी 43 विधायक सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं।"

उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने सरकार बनाने के हमारे अनुरोध पर जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने भी राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा, "अगर झारखंड का राजभवन हमें नहीं बुलाता है तो शुक्रवार दोपहर को फिर से समय मांगा जाएगा।" राजनीतिक संकट के बीच झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक सर्किट हाउस से निकलकर बसों से एयरपोर्ट के लिए रवाना होते दिखे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें