Jharkhand Politics: झारखंड में राजनीतिक संकट के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विधायक दल के नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) ने गुरुवार को दोबारा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने राजभवन पहुंचे। चंपई का दावा है कि उनके पास 43 विधायकों का समर्थन है। हालांकि, बहुमत से ज्यादा विधायकों का समर्थन होने के बावजूद 24 घंटे बाद भी राज्यपाल ने अभी तक चंपई को शपथ ग्रहण के लिए समय नहीं दिया है। गुरुवार शाम चंपई सोरेन ने राज्यपाल से दोबारा मुलाकात की, लेकिन शाम 7 बजे तक उन्हें सरकार बनाने का न्योता नहीं मिला था। हालांकि, राजभवन से बाहर निकलने के बाद चंपई ने कहा- राज्यपाल जल्द शपथग्रहण के लिए बुलाएंगे।