Karnataka Election 2023 LIVE Updates: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा करने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी (Laxman Savadi) आज यानी शुक्रवार (14 अप्रैल) को कांग्रेस (Congress) में शामिल होंगे। सावदी ने शुक्रवार को कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कांग्रेस महासचिव एवं कर्नाटक के पार्टी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी इस मौके पर मौजूद थे। पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने CNN-News18 को बताया कि वह आज शाम 4 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे।