Karnataka Election Results LIVE: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सभी 224 सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं, जिसमें कांग्रेस की सरकार बनते दिख रही है। कांग्रेस का जीतना भगवा दल के लिए बड़ा झटका है। रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व वाली कांग्रेस 133 सीटों पर, जबकि बीजेपी 65 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जद (एस) ने 22 सीटों पर शुरुआती बढ़त हासिल की है। कांग्रेस दफ्तर में जश्न का माहौल है। इस बीच, कर्नाटक चुनाव के रुझानों को देखकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए।