Karnataka Assembly Election Result 2023 LIVE: कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक का चुनाव गरीब जनता बनाम अमीर की लड़ाई थी। कर्नाटक में जनता की जीत हुई है। उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है।' राहुल ने कहा राज्य में मोहब्बत की जीत हुई है और नफरत हारी है। कर्नाटक की जनता को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। इसके साथ ही राहुल ने मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा ऐलान भी कर दिया।