Get App

राजस्थान BJP में सब ठीक-ठाक है? कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है मामला

Kirodi Lal Meena Resignation: रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आम चुनाव 2024 के दौरान कहा था कि अगर BJP दौसा लोकसभा सीट से हार जाती है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे

Akhileshअपडेटेड Jul 04, 2024 पर 11:31 AM
राजस्थान BJP में सब ठीक-ठाक है? कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है मामला
Kirodi Lal Meena Resignation: किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा ने उनसे इस्तीफा देने से मना किया था

Kirodi Lal Meena Resignation: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्रीपद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दिया है। मीणा ने गुरुवार (4 जुलाई) को एक टीवी चैनल को यह जानकारी दी। उन्होंने एक कार्यक्रम में बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा ने उनसे इस्तीफा देने से मना किया था लेकिन वह सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किरोड़ी लाल मीणा ने आम चुनाव 2024 के दौरान कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी दौसा लोकसभा सीट से हार जाती है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के बाद राजस्थान की सियासत गर्मा गई है।

हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान 72 वर्षीय किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी उनके अधीन आने वाली सात संसदीय सीटों में से किसी एक पर भी हार जाती है तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।

अब माना जा रहा है कि भगवा पार्टी द्वारा अपने गृह क्षेत्र दौसा सहित कुछ सीटों पर हार के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। किरोड़ी लाल मीणा के एक सहयोगी ने पीटीआई से कहा, "किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 10 दिन पहले मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंप दिया था।" लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें