Kirodi Lal Meena Resignation: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्रीपद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंप दिया है। मीणा ने गुरुवार (4 जुलाई) को एक टीवी चैनल को यह जानकारी दी। उन्होंने एक कार्यक्रम में बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा ने उनसे इस्तीफा देने से मना किया था लेकिन वह सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं।