Kolkata Doctor Rape-Murder Protest: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (29 अगस्त) को कहा कि उन्होंने सरकारी अस्पतालों के ट्रेनी डॉक्टरों को कोई धमकी नहीं दी है। ये डॉक्टर कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल की एक महिला डॉक्टर से कथित तौर पर दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में 21 दिन से हड़ताल पर हैं। बनर्जी ने कहा कि कुछ लोगों ने उन पर प्रदर्शन कर रहे ट्रेनी डॉक्टरों को धमकाने का आरोप लगाया है, जो पूरी तरह से गलत है।