Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के कार्यालय द्वारा जारी एक आंतरिक नोट को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। नोट में अधिकारियों को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में विभिन्न गतिविधियों के निर्धारण में सहयोग के लिए 16 अप्रैल को संभावित 'मतदान की तारीख' के रूप में बताया गया है। इसके बाद आगामी आम चुनाव के संभावित कार्यक्रम को लेकर अटकलें शुरू हो गईं। हालांकि, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को लेकर वायरल हो रहे लेटर पर अपनी तस्वीर साफ कर दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को इस चर्चा को खारिज कर दिया कि 2024 का लोकसभा चुनाव 16 अप्रैल को होगा।