Lok Sabha Elections 2024: बचपन में हम सभी ने गली क्रिकेट बहुत खेला है, शायद ही कोई है, जो इस खेल को न जानता, लेकिन इस गली क्रिकेट के नियम किसी इंटरनेशनल मैच से भी ज्यादा तगड़े होते थे, जैसे जिसका बल्ला है, उसे पहले बैटिंग करनी है, जिसकी बॉल है, वो पहले गेंद फेंकेगा। अब अगर ये नियम न माने जाएं, तो मैच खेले जाने से पहले ही रद्द। क्योंकि बैट और बॉल, जिसके होते थे, वो गुस्से में लेकर चला जाता था कि जाओ हम नहीं खेलते। मजेदार बात ये है कि हमारे देश के राजनीतिक गलियारे में इन दिनों गली क्रिकेट जैसा ही माहौल दिखने को मिल रहा है।