Get App

Elections News: I.N.D.I.A का किला बनने से पहले ही ढहा! पश्चिम बंगाल, पंजाब और बिहार में 95 सीटों पर घमासन

Lok Sabha Elections 2024: आज दिनभर में की बड़े राजनीतिक घटनाक्रम पर एक नजर डालें, तो तीन राज्यों- पश्चिम बंगाल, पंजाब और बिहार में विपक्षी एकता को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है। शुरुआत करते हैं, पश्चिम बंगाल से, जब बुधवार सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान से जबरदस्त बवाल मच गया। ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया कि TMC लोकसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी।

Shubham Sharmaअपडेटेड Jan 25, 2024 पर 2:19 AM
Elections News: I.N.D.I.A का किला बनने से पहले ही ढहा! पश्चिम बंगाल, पंजाब और बिहार में 95 सीटों पर घमासन
Elections News: I.N.D.I.A का किला बनने से पहले ही ढहा! पश्चिम बंगाल, पंजाब और बिहार में 95 सीटों पर घमासन

Lok Sabha Elections 2024: बचपन में हम सभी ने गली क्रिकेट बहुत खेला है, शायद ही कोई है, जो इस खेल को न जानता, लेकिन इस गली क्रिकेट के नियम किसी इंटरनेशनल मैच से भी ज्यादा तगड़े होते थे, जैसे जिसका बल्ला है, उसे पहले बैटिंग करनी है, जिसकी बॉल है, वो पहले गेंद फेंकेगा। अब अगर ये नियम न माने जाएं, तो मैच खेले जाने से पहले ही रद्द। क्योंकि बैट और बॉल, जिसके होते थे, वो गुस्से में लेकर चला जाता था कि जाओ हम नहीं खेलते। मजेदार बात ये है कि हमारे देश के राजनीतिक गलियारे में इन दिनों गली क्रिकेट जैसा ही माहौल दिखने को मिल रहा है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं विपक्ष के Indian National Developmental Inclusive Alliance यानि I.N.D.I.A. गुट की... I.N.D.I.A. गठबंधन का किला बनने से पहले ही ढहने लग रहा है, क्योंकि अभी इसकी नींव ही नहीं भर पा रही है और नींव तब भरेगी, जब इसमें ईंट और पत्थर डाले जाएंगे, लेकिन पत्थर डाले कौन?

आज दिनभर में की बड़े राजनीतिक घटनाक्रम पर एक नजर डालें, तो तीन राज्यों- पश्चिम बंगाल, पंजाब और बिहार में विपक्षी एकता को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है। शुरुआत करते हैं, पश्चिम बंगाल से, जब बुधवार सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान से जबरदस्त बवाल मच गया। ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया कि TMC लोकसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी।

दीदी ने एकला चलो का नारा दे दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें