Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा सत्र के आगाज के साथ ही विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. मोदी सरकार को घेरने की कोशिशों में जुट गया है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी समेत I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेताओं ने संसद परिसर में संविधान की कॉपी लेकर अपना विरोध जताया। यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस नेता के सुरेश की जगह सातवीं बार के बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने पर किया गया है।
