Get App

Parliament Session 2024: संविधान की कॉपी के साथ संसद भवन के बाहर विपक्ष का मार्च, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है। सबसे पहले सोमवार सुबह सदन में राष्ट्रगान हुआ। उसके बाद पिछले सदन के दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई। फिर पीएम मोदी ने लोकसभा सदस्य की शपथ ली। पीएम मोदी के बाद उनकी कैबिनेट के लोकसभा सांसद शपथ ले रहे हैं

Akhileshअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 12:47 PM
Parliament Session 2024: संविधान की कॉपी के साथ संसद भवन के बाहर विपक्ष का मार्च, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
Parliament Session 2024: राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती

Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा सत्र के आगाज के साथ ही विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. मोदी सरकार को घेरने की कोशिशों में जुट गया है। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी समेत I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेताओं ने संसद परिसर में संविधान की कॉपी लेकर अपना विरोध जताया। यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस नेता के सुरेश की जगह सातवीं बार के बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने पर किया गया है।

संसद भवन के बाहर विपक्षी सांसदों ने संविधान की कॉपी के साथ मार्च निकाला। इसमें खुद सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य विपक्षी नेता भी शामिल हुए।

खड़गे ने कहा, "संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी उसमें जनता हमारे साथ है लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की। इसलिए आज हम यहां एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं।"

वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह जो आक्रमण संविधान पर कर रहे हैं, वो हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और वो हम नहीं होने देंगे इसलिए हमने शपथ लेते समय संविधान पकड़ा था...हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती..."

सब समाचार

+ और भी पढ़ें