Get App

Maharashtra: महायुति में सब कुछ ठीक नहीं! गृह, उद्योग और....सीएम पद तो नहीं लेकिन सरकार की मेगा मिनिस्ट्री पर एकनाथ शिंदे की नजर

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के इतने दिनों बाद भी महायुति गठबंधन सीएम के नाम पर फैसला नहीं कर पाई है। इसी बीच ऐसी खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्य में उपमुख्यमंत्री का पद और गृह विभाग सहित उन सभी 9 पदों पर अड़े है, जो पिछली सरकार में उनके पास थे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2024 पर 1:25 PM
Maharashtra: महायुति में सब कुछ ठीक नहीं! गृह, उद्योग और....सीएम पद तो नहीं लेकिन सरकार की मेगा मिनिस्ट्री पर एकनाथ शिंदे की नजर
eknath shinde: सीएम पद नहीं इन मिनिस्ट्री के लिए अड़े एकनाथ शिंदे

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के इतने दिनों बाद भी नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है। चुनावी नतीजों में बहुमत में आए महायुति ने अब तक मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री की कु्र्सी को लेकर महायुति गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है। बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना वाली महायुति गठबंधन को बहुमत मिली और राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जिसके बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर गठबंधन में खींचतान बनी हुई है। भाजपा को चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें मिली है, इसलिए वह अपने पार्टी के नेता को सीएम की कुर्सी पर बैठाना चाहती है।

महायुति में सबकुछ ठीक नहीं!

इसी बीच सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में उपमुख्यमंत्री का पद और गृह विभाग, शहरी विकास मंत्रालय सहित उन सभी 9 पदों पर अड़े है, जो पिछली सरकार में उनके पास थे। लेकिन सीएम के नाम की घोषणा के बाद वह इसका खुलासा करेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि गृहमंत्री के साथ बैठक में सीएम के नाम की कोई घोषणा नहीं हुई है। वहीं आज महायुति गठबंधन के सभी दलों की बैठक होने की संभावना है।

शिवसेना की नाराजगी की खबरें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें