Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के इतने दिनों बाद भी नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है। चुनावी नतीजों में बहुमत में आए महायुति ने अब तक मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री की कु्र्सी को लेकर महायुति गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है। बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना वाली महायुति गठबंधन को बहुमत मिली और राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जिसके बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर गठबंधन में खींचतान बनी हुई है। भाजपा को चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें मिली है, इसलिए वह अपने पार्टी के नेता को सीएम की कुर्सी पर बैठाना चाहती है।