महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विद्रोही गुट ने शरद पवार (Sharad Pawar) को उस पार्टी के शीर्ष पद से हटा दिया है जिसे उन्होंने दो दशकों से अधिक समय तक स्थापित और नेतृत्व किया था। अजित पवार गुट के मुताबिक, शरद पवार को NCP के प्रमुख पद से हटा दिया गया है। अजित पवार ने अब खुद NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है। दावा किया जा रहा है कि 30 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसका फैसला लिया गया था। विद्रोही गुट के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में भी इसका उल्लेख किया है, जिसमें उन्होंने पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर दावा जताया है।
