Get App

चाचा शरद पवार को हटाकर खुद NCP अध्यक्ष बने अजित पवार, बोले- '83 के हो गए हैं, अब आशीर्वाद दीजिए'

मुंबई में अजित पवार ने बुधवार सुबह 11 बजे और शरद पवार ने दोपहर एक बजे बैठक की। दोनों गुटों की अलग-अलग हुई बैठक में जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। अजित पवार की बैठक में NCP के 32 विधायक पहुंचे और दावा किया गया कि उनके पास 42 विधायकों का समर्थन है। वहीं, शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में कुल 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद थे

Akhileshअपडेटेड Jul 05, 2023 पर 6:36 PM
चाचा शरद पवार को हटाकर खुद NCP अध्यक्ष बने अजित पवार, बोले- '83 के हो गए हैं, अब आशीर्वाद दीजिए'
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की गुटीय लड़ाई चुनाव आयोग के दरवाजे तक पहुंच गई है

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विद्रोही गुट ने शरद पवार (Sharad Pawar) को उस पार्टी के शीर्ष पद से हटा दिया है जिसे उन्होंने दो दशकों से अधिक समय तक स्थापित और नेतृत्व किया था। अजित पवार गुट के मुताबिक, शरद पवार को NCP के प्रमुख पद से हटा दिया गया है। अजित पवार ने अब खुद NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है। दावा किया जा रहा है कि 30 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसका फैसला लिया गया था। विद्रोही गुट के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग को लिखे अपने पत्र में भी इसका उल्लेख किया है, जिसमें उन्होंने पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर दावा जताया है।

इससे पहले मुंबई में अजित पवार ने बुधवार सुबह 11 बजे और शरद पवार ने दोपहर एक बजे बैठक की। दोनों गुटों की अलग-अलग हुई बैठक में जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। अजित पवार की बैठक में NCP के 32 विधायक पहुंचे और दावा किया गया कि उनके पास 42 विधायकों का समर्थन है। वहीं, शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में कुल 13 विधायक, 3 एमएलसी और 5 सांसद मौजूद थे।

शरद पवार ने कहा कि जिन विधायकों ने अलग होने का फैसला किया, उन्होंने हमें विश्वास में नहीं लिया। अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जाएगा। जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं।

वहीं, दूसरी तरफ अजीत पवार ने कहा कि अजित पवार ने अब NCP पर अपना दावा ठोकते हुए पार्टी के नाम और निशान (चुनाव चिह्न) मांगने के लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। बैठक में अजित पवार ने अपने चाचा पर तंज कसते हुए कहा कि आप 83 साल के हो गए हैं। आप कभी रुकेंगे या नहीं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें