Get App

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के विधायक दल के नेता पद से हटाए गए एकनाथ शिंदे, बोले- हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं

Maharashtra Political Crisis: अपनी ही पार्टी से संपर्क तोड़ने वाले एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं। बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2022 पर 3:57 PM
Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के विधायक दल के नेता पद से हटाए गए एकनाथ शिंदे, बोले- हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं
शिवसेना के विधायक दल के नेता के पद हटाए गए एकनाथ शिंदे

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना (ShivSena) के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को पार्टी के विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया गया। शिंदे 11 से 12 विधायकों के साथ बीजेपी शासित गुजरात में डेरा डाले हुए हैं। The Indian Express के मुताबिक, शिंदे की जगह विधायक अजय चौधरी लेंगे। सीएम उद्धव ठाकरे के आधिकारिक आवास पर हो रही बैठक के बीच यह फैसला आया है।

उधर अपनी ही पार्टी से संपर्क तोड़ने वाले शिंदे ने बाल ठाकरे के नाम लेते हुए अपने ही साथियों पर निशाना साधा। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

शिंद ने ट्वीट किया, "हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं... बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है.. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं को हमने सत्ता के लिए कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे।"

NCP नेता शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है और यह तीसरी बार हो रहा है। पवार ने कहा, "एकनाथ शिंदे ने हमें अपनी सीएम बनने के बारे में कभी नहीं बताया।" उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि उद्धव ठाकरे स्थिति को संभाल लेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें