Get App

Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में 30 जून को होगा फ्लोर टेस्ट, एकनाथ शिंदे सहित बागियों ने किया मुंबई वापसी का ऐलान

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। इसके लिए उन्होंने पत्र भी जारी कर दिया है। इस दौरान फ्लोर टेस्ट के जरिए उद्धव सरकार को बहुमत साबित करनी होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2022 पर 10:35 AM
Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में 30 जून को होगा फ्लोर टेस्ट, एकनाथ शिंदे सहित बागियों ने किया मुंबई वापसी का ऐलान
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सभी दलों को कल फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाया है

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत से महाराष्ट्र में उत्पन्न राजनीतिक तूफान कल यानी गुरुवार (30 जून) को थम सकता है। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच कल फ्लोर टेस्ट होगा। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव सरकार से बहुमत साबित करने के लिए कहा है। राज्यपाल कोश्यारी ने विधानसभा सचिव राजेंद्र भागवत को पत्र लिखकर सुबह 11 बजे विशेष सत्र बुलाने का आह्वान किया है।

राज्यपाल कोश्यारी ने बहुमत साबित करने के लिए बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र की पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राज्यपाल ने शाम 5 बजे तक सत्र खत्म करने को कहा है। राज्यपाल कोश्यारी द्वारा विधानसभा सचिव को लिखे पत्र में कहा गया है कि सात निर्दलीय विधायकों ने मुझे पत्र लिखकर कहा कि मुख्यमंत्री बहुमत खो चुके हैं, इसलिए फ्लोर टेस्ट करना जरुरी है।

ये भी पढ़ें- Byju’s के स्वामित्व वाली व्हाइटहैट जूनियर ने 280-300 कर्मचारियों की छंटनी की

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एकनाथ शिंदे की अगुवाई में असम के गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायक भी कल गुरुवार को मुंबई लौट सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो शिंदे के पास सत्तारूढ़ शिवसेना के करीब 39 विधायकों का समर्थन हासिल है। इसके अलावा महा विकास अघाड़ी (MVA) और कुछ निर्दलीय विधायक भी शिंदे गुट का समर्थन कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें